यूपी सरकार में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला कानपुर देहात में हो रहे कानपुर देहात महोत्सव में पहुंचीं. मंच पर कई लोगों को सम्मानित करने के बाद उन्होंने सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में जनता को बताया. इसके बाद उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा. साथ ही शिवपाल यादव के एक बयान पर अपनी राय प्रकट की.
पूरा देश इसकी तारीफ कर रहा है
प्रतिभा शुक्ला ने अखिलेश यादव के मंदिर जाने और इन्वेस्टर समिट पर दिए गए बयान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आर्थिक सोर्से कम हो रहे थे. उसको बढ़ाने के लिए हम एक प्लेटफॉर्म दे रहे हैं. इसकी पूरा देश तारीफ कर रहा है. इसके साथ ही अखिलेश यादव मंदिर जाकर यह प्रार्थना कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश और आगे बढ़े.
हम उन पर कुछ भी नहीं बोलना चाहते
इसके बाद शिवपाल के बयान ‘भारतीय जनता पार्टी प्रजातंत्र की हत्या कर रही है’ पर उन्होंने कहा कि हम उन पर कुछ भी नहीं बोलना चाहते क्योंकि हमें ज्यादा जानकारी नहीं है. इन्वेस्टर समिट के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. लोगों को बुला रहे हैं कि कानपुर देहात आएं, यहां अपना व्यापार लगाएं.