‘अडानी पर मैंने कुछ गलत नहीं बोला, गूगल कर लो’, नोटिस मिलने पर बोले राहुल गांधी – rahul gandhi adani loksabha speech narendra modi reaction ntc


लोकसभा में उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर राहुल गांधी ने जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है, जमकर विवाद देखने को मिला है. उस भाषण के बाद असंसदीय टिप्पणी के लिए राहुल को लोकसभा द्वारा नोटिस भी दिया जा चुका है. अब उस नोटिस पर राहुल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि उन्होंने संसद में कुछ भी गलत नहीं बोला है, लोग चाहे तो गूगल भी कर सकते हैं.

राहुल कहते हैं कि कुछ दिन पहले मैंने सदन में पीएम मोदी और अडानी के रिश्ते पर एक स्पीच दी थी. काफी शांति और तहजीब से मैंने अपनी बात रखी थी, कोई खराब भाषा का इस्तेमाल नहीं किया था. मेरी तरफ से सिर्फ कुछ तथ्य सामने रखे गए थे. मैंने बताया था कि कैसे अडानी पीएम के साथ विदेश दौरे पर जाते थे और फिर उन्हें बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिल जाते थे. किस तरह से 30 फीसदी एयरपोर्ट ट्रैफिक अडानी द्वारा कंट्रोल किया जा रहा है.

 

 

 



Source link

Spread the love