अब्बास अंसारी संग इसलिए जेल में तीन-चार घंटे बिताती थी निकहत, चल रही थी ये प्लानिंग – mla Abbas Ansari wife nikhat ansari conspiracy chitrakoot jail lclk


उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल में बंद बाहुबली विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए उनकी पत्नी निकहत अंसारी चोरी छुपे हर दिन जेल जाती थी और वहां तीन से चार घंटे अपने पति के साथ बिताती थी. जेल में अचानक पड़े डीएम और एसपी के छापे में वो जेल के एक कमरे में पकड़ी गयी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि अब्बास अंसारी मुख्तारी अंसारी के बेटे हैं. 

इस मामले में जेलर समेत जेल के कई अधिकारियों पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में अब्बास की गिरफ्तारी हुई थी. 

बताया जा रहा है कि निकहत के जेल में आने के बाद जेलर के बगल वाले कमरे में वो पति अब्बास अंसारी के साथ एकांत में 3-4 घंटे बिताती थी, इस दौरान अब्बास अंसारी पत्नी के मोबाइल फोन से मुगदमे से जुड़े गवाहों और अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को धमकाता था. इस बात का खुलासा हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर एक जेलकर्मी ने ही किया है.

इतना ही नहीं जेलकर्मी ने पुलिस को ये भी बताया कि जो भी लोग अब्बास अंसारी की बात को मानने को तैयार नहीं थे उनकी हत्या की भी योजना बनाई जा रही थी जिसके लिए वो अपने गुर्गों से भी बात करता था.

पति को भगाने की हो रही थी प्लानिंग

ये भी बताया जा रहा है कि निकहत अंसारी अपने ड्राइवर नियाज के साथ मिलकर पति अब्बास अंसारी को जेल से भगाने की भी प्लानिंग कर रही थी. पुलिस ने निकहत के ड्राइवर नियाज को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस एएसआई श्याम देव सिंह के मुताबिक, बांदा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी मऊ सीट से विधायक है और चित्रकूट जेल में बंद है.

मुखबिर ने सूचना दी कि अब्बास की पत्नी निकहत बानो अपने ड्राइवर नियाज के साथ पिछले कई दिनों से हर रोज लगभग 11 बजे सुबह में जेल आती है और 3-4 घंटे अंदर बिताकर वापस चली जाती है. 

बिना किसी रोक टोक के पति से मिलती थी निकहत

FIR के अनुसार, निकहत बानो को अब्बास अंसारी से मिलने के लिए कोई पर्ची और रोक-टोक की जरूरत नहीं रहती. जबकि अब्बास के खिलाफ अनेक गंभीर प्रकृति के मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन चल रहे हैं.

अब्बास चित्रकूट जेल में रहकर अपनी पत्नी के मोबाइल फोन से मुकदमे के गवाहों और अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को डराता धमकाता है और पैसे की भी मांग करता है. गुर्गे लोगों से रुपये वसूल कर अब्बास तक पहुंचाते हैं. 
 

 



Source link

Spread the love