‘अब्बा जान को देखकर तकलीफ होती थी’, मुश्किल दिनों को याद कर रो पड़े Aamir Khan, नम आंखों से बताया कितनी तंगी में गुजरा बचपन – Aamir Khan gets emotional talking about family financial crisis know details tmovf


बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के हर अंदाज पर फैंस फिदा रहते हैं. आमिर ने हमेशा अपनी फिल्मों से फैंस के दिल जीते है. आमिर के साथ उनकी फैमिली को लेकर भी कई तरह की बातें चर्चा में रहती हैं. कई लोगों को लगता है कि आमिर ने शान-शौकत की जिंदगी गुजारी है, लेकिन सच क्या है ये आमिर ने अब फैंस को बताया है.

आमिर खान का छलका दर्द

आमिर खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि जब वो बड़े हो रहे थे, तब उनकी फैमिली की फाइनेंशियल कंडीशन को लेकर लोगों के मन में कई तरह की गलतफहमियां थीं. आमिर ने कहा कि उनके पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म प्रोड्यूसर थे, इसलिए लोगों को लगता था कि वो आलीशान जिंदगी जीते हैं. लेकिन हकीकत इससे अलग थी. 

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में आमिर ने बताया कि जब वो 10 साल के थे ,तब उनकी फैमिली ने काफी मुश्किल समय देखा. एक्टर ने कहा कि उनके पिता ने फिल्म के लिए ब्याज पर लोन्स लिए थे, लेकिन वो फिल्म लगभग 8 सालों तक नहीं बन पाई थी. पुराने दिनों को याद करते हुए आमिर इतना इमोशनल हो गए कि उन्होंने इंटरव्यू बीच में छोड़ दिया और खुद को नॉर्मल करने के लिए उन्होंने थोड़ा समय लिया. 

अब्बा जान को देखकर आमिर को क्यों होती थी तकलीफ?

आमिर ने इंटरव्यू में वापस आकर बताया कि पुराने दिनों को याद करके वो अक्सर परेशान हो जाते हैं और उनकी आंखें भर आती हैं. आमिर ने कहा- उस समय जो चीजें सबसे ज्यादा तकलीफ देती थीं, वो अब्बा जान को देखकर होती थी, क्योंकि वो बहुत ज्यादा सिंपल इंसान थे. शायद उन्हें इतनी समझ नहीं थी कि उन्हें इतना कर्जा नहीं लेना चाहिए था. 

आमिर ने आगे बताया कि फिल्मों के टिकट ब्लैक में बिक जाते थे, जिस वजह से अक्सर प्रोड्यूसर्स को भी उनका पैसा नहीं मिलता था. आमिर ने ये भी बताया कि उनके पिता की कई फिल्में चली भी थीं, लेकिन फिर भी उनके पास कभी पैसा नहीं था. उनको परेशानी में देखकर तकलीफ होती थी, क्योंकि उन लोगों के फोन आते थे जिनसे पैसे लिए थे. उनका झगड़ा शुरू हो जाता था फोन पर ही, कि मैं क्या करूं, मेरे पास पैसे नहीं हैं. मेरी फिल्म अटकी हुई है, मेरे एक्टर्स को बोलिए डेट्स दें मुझे, मैं क्या करूं. 

आमिर ने कहा कि उनके पिता ने लोगों के पैसे लौटाने की पूरी कोशिश की. उन्होंने बताया कि महेश भट्ट भी अपना पैसा वापस पाकर सरप्राइज हो गए थे, क्योंकि उन्होंने इसके लिए उम्मीदें छोड़ दी थीं. 

आमिर खान ने यह भी बताया कि भले ही उन्होंने बचपन में आर्थिक तंगी का सामना किया, लेकिन उनके स्कूल की फीस हमेशा टाइम पर भरी जाती थी. एक्टर ने ये भी बताया उनकी मां उनके लिए लंबी पैंट खरीदती थीं और उसे नीचे से फोल्ड करके उन्हें पहनाती थीं, ताकि लंबे समय तक पैंट चल सके. 

आमिर खान के करियर की बात करें तो उन्होंने फैंस को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. हाल में वो लाल सिंह चड्ढा में दिखाई दिए थे, लेकिन उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. एक्टर ने अभी अपने अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है. अब देखते हैं आमिर फैंस को कैसे खुश करते हैं. 

 

 



Source link

Spread the love