अमेरिका के आसमान में फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) दिखने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब अमेरिका-कनाडा बॉर्डर के पास एक UFO देखा गया, जिसे अमेरिकी सेना के फाइटर जेट ने मार गिराया है.
अमेरिका और कनाडा के आसमान में पिछले एक सप्ताह के अंदर UFO दिखने की चार घटनाएं हो चुकी हैं. इन चार में से 3 फ्लाइंग ऑब्जेक्ट अमेरिका के आसमान में दिखे थे, जबकि एक यूएफओ को कनाडा के एयर स्पेस में देखा गया था. इन चारों को ही अब तक फाइटर जेट्स की मदद से शूट डाउन किया जा चुका है. समाचार एजेंसी के मुताबिक चौथा UFO हूरोन झील (Lake Huron) के ऊपर देखा गया.
बता दें कि हूरोन झील उत्तरी अमेरिका की पांच सबसे बड़ी झीलों में से एक है. यह मिशिगन झील का पूर्वी भाग है. इस फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को शूट डाउन करने के बाद बाद नॉर्थ अमेरिकन एयरो स्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने इस हवाई क्षेत्र से उड़ने वाले विमानों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, एयर स्पेस का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद प्रतिबंध हटा लिया गया.
अमेरिकी सांसद ने भी ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है. रिपब्लिकन पार्टी की सांसद एलिसा स्लॉटकिन (Elissa Slotkin) ने ट्वीट कर कहा कि UFO को अमेरिकी वायु सेना और नेशनल गार्ड के पायलट ने मार गिराया है. इस मिशन को अंजाम देने वाले सैनिकों ने शानदार काम किया. हमें अब यह जानने में रुचि है कि जिस चीज को शूट किया गया है, वह क्या थी और उसका उद्देश्य क्या था? उन्होंने आगे कहा कि जब तक इस तर की चीजें अमेरिका और कनाडा में चलती रहेंगी, वे अमेरिकी कांग्रेस से पूरी जानकारी मांगती रहेंगी.
हाल ही में अमेरिका के अलास्का के तट के निकट भी एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मारा गिराया गया था. इससे पहले कनाडा के एयरस्पेस में एक संदिग्ध वस्तु को अमेरिकी वायुसेना ने मार गिराया था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने फोन पर बात कर इसे गिराने का फैसला लिया था. अमेरिकी आसमान में UFO दिखने की शुरुआत चीन के ‘जासूसी गुब्बारे’ के साथ हुई थी.
अमेरिका ने चीन के उस ‘जासूसी गुब्बारे’ को मार गिराया था, जो करीब एक हफ्ते तक अमेरिका के कई राज्यों के आसमान में देखा गया था. अमेरिका के अलावा उसे कनाडा और लैटिन अमेरिका के एयरस्पेस में भी देखा गया था, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया था. अमेरिकी राज्य मोंटाना के ऊपर देखे गए बैलून का आकार तीन बसों के बराबर था.
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि इस स्पाई बैलून से लोगों को किसी तरह का खतरा नहीं है. लेकिन फिर भी बीते कुछ दिनों से अमेरिकी वायुक्षेत्र में देखे जा रहे इस बैलून को ट्रैक किया जा रहा था. अमेरिकी सैन्य विमानों के जरिए भी इस पर नजर रखी जा रही थी, और बाद में उसे राष्ट्रपति जो बाइडेन का आदेश मिलने के बाद शूट कर दिया गया था.
जिस मोटांना क्षेत्र में चीन का जासूसी गुब्बारा उड़ रहा था, वहां पर अमेरिका का एक न्यूक्लियर मिसाइल क्षेत्र है. अमेरिकी सेना को शक था कि वो जासूसी गुब्बारा उन संवेदनशील इलाकों की ओर से गुजरेगा और कई जरूरी जानकारी चीन तक पहुंचाएगा. लेकिन क्योंकि उस गुब्बारे का आकार काफी बड़ा था, मलबा नीचे गिरने का भी डर था, इसलिए इसे गिराने का फैसला काफी लेट किया गया.