अलीगढ़: दूल्हे ने मांगी कार तो दुल्हन पहुंची थाने, पुलिस ने मंदिर में कराई दोनों की शादी – Aligarh Groom asks for car bride arrives at police station got them married in temple lcla


उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ग्रेटर नोएडा से बारात लेकर पहुंचे दूल्हे ने जब दहेज में कार मांगी तो दुल्हन थाने पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने दुल्हन की शिकायत पर आनन-फानन में दूल्हा और उसके परिजनों को थाने बुलवाया और थाने के सामने मंदिर में दोनों की शादी कराई.

जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के किशनपुर निवासी लड़की की शादी ग्रेटर नोएडा के जेवर निवासी युवक के साथ तय हुई थी. दुल्हन के पिता ने कहा कि दूल्हा और परिजनों ने दहेज में कार की डिमांड की और फिर बुलेट बाइक भी मांगी. डिमांड पूरी नहीं हुई तो शादी का कार्यक्रम रोक दिया गया. बारात के इंतजार में दुल्हन पंडाल में इंतजार करती रही.

पिता की आंखों में आंसू देख दुल्हन पहुंची थाने

हाथों में मेहंदी रचाकर बैठी दुल्हन ने जब अपने पिता की आंखों में आंसू देखे तो वह बर्दाश्त नहीं कर सकी और परिजनों के साथ क्वार्सी थाने में शिकायत करने पहुंच गई. दुल्हन ने पूरी कहानी पुलिस को बताई तो पुलिस ने तुरंत दूल्हा और उसके परिजनों को थाने बुला लिया. पुलिस ने उन्हें काफी देर तक समझाने का प्रयास किया और दोनों पक्षों को बैठाकर मामले को सुलझाने की बात कही.

पुलिस थाने के सामने मंदिर में कराए गए मांगलिक कार्यक्रम

इसके बाद पुलिस ने कानूनी की बात कहते हुए दूल्हे को शादी के लिए तैयार किया. इसके बाद थाने में ही शादी की तैयारियां शुरू हो गईं. पुलिस ने थाने के सामने स्थित मंदिर में फेरे और अन्य मांगलिक कार्यक्रम कराए. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन को रीति-रिवाज से विदा कराया. लोगों का कहना है कि पुलिस के प्रयास से दुल्हन और उसके परिजनों की खुशियां लौट सकीं.



Source link

Spread the love