आने वाले दिनों में कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज, कब से सताएगी गर्मी, जानिए – Uttar Pradesh weather update on saturday up weather update ntc


उत्तर प्रदेश में अभी ठंड पूरी तरीके से खत्म भी नहीं हुई थी कि मौसम ने करवट बदल ली है. जिसके चलते फरवरी माह में ही गर्मी की दस्तक का एहसास हो रहा है. अब दोपहर होते ही धूप तेज हो जाती है और लोग गर्मी महसूस करने लगते हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट मोहम्मद दानिश ने आज तक को बताया कि गर्मी हल्की-हल्की पड़ना शुरू हो गई है, लेकिन शनिवार से उत्तरी पश्चिमी हवाएं सक्रिय हो जाएंगी जो अगले 3 दिनों तक चलेंगी.

इस वजह से हवाएं ठंडी हो जाएंगी और गर्मी का एहसास कम होगा. मोहम्मद दानिश ने बताया कि शनिवार का तापमान 29 डिग्री रहेगा और फिर शाम ठंडी हवाएं चलने के बाद तापमान में गिरावट आएगी और यह सिलसिला अगले तीन दिनों तक चलेगा. दिन ब दिन तापमान में गिरावट आएगी. 4 डिग्री तक टेम्परेचर डाउन होगा.

ठंड हवाओं के चलने के कारण हल्की ठंडी महसूस हो सकती है, लेकिन धूप निकलती रहेगी. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने जानकारी साझा करते हुए आज तक को बताया कि बारिश होने के कोई आसार फिलहाल अभी नहीं दिखाई पड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हवाओं की रफ्तार मिनिमम 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. वहीं अधिकतम रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. जिसके कारण दोपहर में हल्की फुल्की धूल भी उड़ेगी.

सीनियर साइंटिस्ट ने बताया कि गर्मी की शुरुआत मार्च के आखिरी हफ्ते से होगी. क्योंकि तब गर्म हवाएं चलने लगेंगी और फिर मार्च के बाद जब हम अप्रैल की तरफ रूख करेंगे तो गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. फिलहाल अभी होली तक मौसम नॉर्मल रहेगा.
 



Source link

Spread the love