आप भी लगाते हैं IPO में पैसे तो ये वीडियो आपके लिए है ज़रूरी, 1 मई से बदल जाएंगे नियम. सेबी का ये फैसला NPCI के UPI Payment ट्रांजैक्शन के नियम बदलने के करीब 4 महीने बाद आया है. National Payment Corporation of India (NPCI) ने यूपीआई से प्रति ट्रांजेक्शन की लिमिट को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया था. जबकि SEBI ने आईपीओ में निवेश के लिए यूपीआई से पेमेंट करने की अनुमति नवंबर 2018 में ही दे दी थी, जो 1 जुलाई 2019 से प्रभावी है. हालांकि सेबी के मंगलवार को आए सर्कुलर में साफ किया गया है कि NPCI ने इस नई व्यवस्था के लिए सिस्टम के रेडी होने की समीक्षा कर ली है. वहीं 80% इंटरमीडियरी के नए नियमों के हिसाब से बदलाव करने की पुष्टि भी की है. देखें ये वीडियो.
Source link
Spread the love