उर्फी के अतरंगी कपड़ों को ‘कौम की इज्जत का सवाल’ क्यों मानते हैं फैजान अंसारी – who is faizan ansari talking about urfi javeds cloths and asking her to change her religion ntmov


उर्फी जावेद ने अपने अतरंगी और बोल्ड परिधानों से जहां सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों की फौज तैयार कर ली है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कपड़ों के साथ उनके प्रयोग हजम नहीं हो रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं फैजान अंसारी. फैजान अंसारी उर्फी के पीछे जैसे नहा-धोकर पड़े हैं. वो इस हद तक बिदके हैं कि उर्फी के खिलाफ फतवा जारी करने, उन्हें इस्लाम से बाहर करने यहां तक कि उनके मरने पर दफन के लिए कब्रिस्तान में जगह न देने की मुहिम चला रहे हैं. उर्फी के नुमाइशी कपड़ों को उन्होंने अब कौम की इज्जत का सवाल बताना शुरू कर दिया है.  

फैजान कहते हैं कई मुसलमान भाई सोशल मीडिया के जरिए कनेक्ट होते जा रहे हैं. वे सभी चाहते हैं कि उर्फी की ये हरकतें बंद हो. हमारी कौम में इस तरह का खुलापन रखने को हराम बताया गया है. उन्हें ये सब करना है, तो धर्म बदलना ही होगा. 

 

फैजान को लगता है कि उर्फी के कपड़े देख देश के युवा बिगड़ न जाएं. उन्हें लगता है कि इससे देश का माहौल खराब हो रहा है और युवाओं को गलत संदेश जा रहा है और कौम का मखौल उड़ रहा है. उन्होंने दिल्ली और मुंबई के मौलाना हेड को लेटर भेजा है और उनसे फतवा की डिमांड की है. मुंबई के कब्रिस्तानों में जाकर मांग की है कि उर्फी को वहां जगह न दें, हालांकि अब तक ऐसा कोई एक्शन नहीं हुआ है जिन्हें देखकर कहा जाए कि उनकी डिमांड को किसी ने सीरियस लिया हो. 

फैजान खुद डेटिंग ऐप वाले शो डेटबाजी से जुड़े थे. क्या इससे उनकी कौम को कोई आपत्ति नहीं हुई? इसपर फैजान सफाई देते हैं कि शो जॉइन करने से पहले हमें डूज और डोंट का अंदाजा होता है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ चीजों को हम नजरअंदाज करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी बोल्ड रोल का प्रपोजल मिला तो वो बिल्कुल नहीं करेंगे.

 





Source link

Spread the love