Zelensky on Russia-Ukraine War: यूक्रेन में जंग का 49वां दिन है और रूस के बड़े हमले की आशंका में लोग निप्रो छोड़ने लगे हैं. यूक्रेन में रूस के बड़े समर्थक नेता की गिरफ्तारी हो गई है. यूक्रेन की गुप्तचर सेवा ने रूस समर्थक विपक्षी नेता विक्टर मेदवेदचुक को हिरासत में लिया है. युद्ध शुरू होने से पहले ही मेदवेदचुक को उनके घर में नजरबंद किया गया था लेकिन वो नजरबंदी के दौरान फरार हो गए थे. यूक्रेन की एसबीयू सीक्रेट सर्विस ने विशेष अभियान के दौरान मेदवेदचुक को हिरासत में लिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें फौजी पोशाक में मेदवेदचुक बैठे हुए हैं और उनके हाथों में हथकड़ी लगी है. मेदवेदचुक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बेहद करीबी कहे जाते हैं, जिसे यूक्रेन का ‘सबसे बड़ा गद्दार’ बता रहे हैं जेलेंस्की. देखें ये वीडियो.
Source link
किसे यूक्रेन का 'सबसे बड़ा गद्दार' बता रहे जेलेंस्की?
Spread the love