खाना बनाते समय गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग, एक कमरा पूरी तरह जलकर खाक, ग्रेटर नोएडा का है मामला – fire broke out due to a gas cylinder leak while cooking in Dankaur area of ​​Greater Noida ntc


ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर रिसाव होने से आग लग गई. यह मामला ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के तिरथली गांव का है. आग लगने के बाद परिवार वालों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. हालांकि अभी तक आग से किसी तरह की कोई जनहानि की सूचना नहीं है. 

जानकारी के मुताबिक घर में आग लगने की वजह से एक कमरा पूरी तरह जलकर खाक हो गया. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचतीं इससे पहले ही गांव वाले ने आग बुझा ली थी. 

दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही आग पर पाया काबू

इस घटना के बाद गौतम बुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा, तिरथली गांव से फायर सर्विस यूनिट को फोन के माध्यम से गैस रिसाव से आग लगने की सूचना मिली थी. हमने तुरंत अग्नि शामक गाड़ी रवाना कीं लेकिन कर्मचारियों के पहुंचने से पहले सूचना दी गई की आग पर काबू पा लिया गया है. 

2 लोग मामूली रूप से झुलसे

प्रदीप कुमार ने कहा, आग बुझने की सूचना मिलने के बाद भी हमने गाड़ी वहां भेजी और आग बुझी पाई गई. घटना में 2 लोग मामूली झुलसे हैं जिनका घरेलू उपचार किया जा रहा है.

दिल्ली में भी आया आग लगने का मामला

बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में भी आग लगने का मामला सामने आया था. दरअसल दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. सेक्टर-2 में स्थित इस फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. फैक्ट्री के अंदर केमिकल होने की वजह से आग ने तेजी से पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया था.



Source link

Spread the love