23 साल का एक लड़का कभी भी डेट पर नहीं गया. ऐसे में उसने लड़कियों संग डेट पर जाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. एड चैपमैन (Ed Chapman) ने एक बिल बोर्ड बनवाया और इसे सड़क किनारे लगवा दिया. कमाल की बात यह रही कि इस विज्ञापन की वजह से कई लड़कियों ने उससे संपर्क भी किया. अब वह अपनी पहली डेट पर जाने की तैयारी में है.
लड़के के प्रचार के तरीके की काफी चर्चा हो रही है. उसने बिल बोर्ड पर अपना फोटो लगाया, अपनी मेल आईडी भी लिखवाई. बोल्ड अक्षरों में बिलबोर्ड पर लिखा हुआ था- मुझे डेट करें!
दरअसल, एड चैपमैन (Ed Chapman) का डेटिंग ऐप पर अनुभव काफी खराब रहा था. इसी कारण उन्होंने गर्लफ्रेंड बनाने के लिए इस तरीके को अपनाया. 23 साल के एड चैपमैन लीड्स, वेस्ट यॉर्कस (ब्रिटेन) के रहने वाले हैं.
उन्होंने बताया कि अब तक सिंगल ही रहे हैं. लेकिन, अब जाकर उन्होंने सोचा कि सिंगल ना रहें. इसी कारण यह ‘आउट ऑफ द बॉक्स आइडिया’ निकाला. क्या इस आइडिया ने काम किया? इस बारे में एड ने बताया कि उन्हें 18 से 48 साल की उम्र के लोगों का मैसेज आया.
अब एड अपनी पहली डेट पर जाने की तैयारी में हैं. एड ने बताया कि ऐसा नहीं हैं कि उन्होंने डेटिंग पर जाने के बारे में नहीं सोचा था, पर डेटिंग ऐप पर उनका अनुभव बहुत ही खराब रहा था.
पेशे से कन्टेंट क्रिएटर एड ने बताया कि जो बोर्ड उन्होंने लीड्स की सड़क पर लगवाया है, उसका रिजल्ट, उम्मीद से कहीं बेहतर रहा. डेटिंग पर जाने का यह अनूठा तरीका ब्रिटेन में चर्चा का विषय बना हुआ है.