ग्रेटर नोएडा में कार और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर, 11 लोग बुरी तरह घायल – A Vehicle collided with Santro car in greater noida 11 people badly injured lclk


ग्रेटर नोएडा के जेवर में तेज रफ्तार कार और पिकअप वैन की टक्कर होने से एक बड़ा हादसा हो गया. इस दुर्घटना में 11 लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों वाहनों को सड़क से हटा दिया और ट्रैफिक को दोबारा सुचारू रूप से चालू करवा दिया है. जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 2 बजे जेवर-जहांगीरपुर रोड पर सेंट्रो कार और पिकअप वैन तेजी से गुजर रही थी. 

तेज रफ्तार होने के कारण सेंट्रो और वैन की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों वाहनों पर सवार 11 लोग घटना में बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में 6 महिलाएं, 2 बच्चे और 3 पुरुष शामिल हैं. 

वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद जेवर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. इस हादसे के बाद एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना को लेकर ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि दोपहर 2 बजे सेंट्रो कार और पिकअप टकरा गई थी, जिसमे 11 लोग घायल हो गए थे, सभी को कैलाश अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, रास्ते से वाहनों को हटाकर ट्रैफिक सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया है.

 



Source link

Spread the love