जयपुर के सेशन्स कोर्ट की अस्थायी जेल में एक सुरंग मिलने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जेल से भागने के लिए रविवार शाम और सोमवार सुबह के बीच इस सुरंग को बनाया गया था. हालांकि, कॉन्स्टेबल परम सुख और दिनेश की चौकसी की वजह से इस सुरंग का पता चल गया.
जानकारी होते ही दोनों ने अलार्म बजा दिया, जिससे आरोपियों को भागने से रोक लिया गया. मालूम हो कि विचाराधीन कैदी को बानी पार्क सत्र अदालत में पेश किया जाना था. पुलिस का मानना है कि रविवार सुबह सुरंग नहीं थी. इसलिए अनुमान है कि रविवार शाम और सोमवार की सुबह के बीच विचाराधीन कैदियों/आरोपियों ने जेल से भागने के लिए यह सुरंग बनाई थी.
मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने से पहले आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें इस अस्थायी जेल में रखा जाता है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. कैसे जेल के अंदर इस सुरंग को बना लिया गया, इसको लेकर भी जांच चल रही है.