जहाज में उड़ने का सपना था, फिर युवक ने किया ऐसा कारनामा – man in cambodia builds airplane house inspired by his dream of flying tstsh


एक शख्स का हमेशा से हवाई जहाज में उड़ान भरने का सपना था, इसी से प्रभावित होकर उसने वो कारनामा कर दिखाया, जो आज सभी को हैरत में डाल रहा है. इस शख्स ने एक ऐसा घर बनाया है, जिसका मॉडल हवाई जहाज के जैसा है. ये ढांचा जमीन से 6 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है, यानी घर में प्रवेश करते वक्त ऐसा महसूस होगा, जैसे हवाई जहाज में प्रवेश किया जा रहा है. इसमें दो बेडरूम और दो बाथरूम की व्यवस्था की गई है. इसमें सीमेंट का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे इंजन दिखने में एकदम असली लग रहा है. जहाज के विंग्स और टेल भी इसी से बनाए गए हैं.

ये खूबसूरत घर 43 साल के क्राच पोव ने बनाया है. वह कंबोडिया के सिएम रीप प्रांत में रहते हैं. उनका कहना है, ‘मैं बहुत उत्सुक हूं कि अपना सपना पूरा कर सकता हूं, हालांकि ये अभी 100 फीसदी पूरा नहीं हुआ है.’ उन्होंने कहा कि वह 30 साल से पैसा बचा रहे थे. अभी तक उन्होंने 20 हजार डॉलर (करीब 16 लाख रुपये) खर्च किए हैं. वह खुद भी कन्स्ट्रक्शन वर्कर हैं. अब उनका कहना है कि वह अपने घर के बगल में एक कॉफी शॉप बनाने की योजना बना रहे हैं, ताकि टूरिस्ट वहां घूमने आ सकें. हालांकि, अब भी काफी लोग उनके घर को देखते आतेत हैं. 

सपना पूरा करने पर उत्साहित

हवाई जहाज जैसे इस घर का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि सीमेंट और ईंट की मदद से घर को बेहद खूबसूरती के साथ बनाया गया है. यह दिखने में काफी मजबूत भी लग रहा है.  

पोव का कहना है, ‘मुझे एयर प्लेन हाउस में रहने पर बहुत खुशी महसूस हो रही है क्योंकि यह असली हवाई जहाज की तरह दिखता है. मैं इसके अंदर गया, और ठहरा, जबकि मुझे पता है कि ये नहीं उड़ेगा. मैं बहुत उत्साहित हूं कि मैंने अपना सपना पूरा कर लिया है.’



Source link

Spread the love