डांस करते-करते अचानक आया Heart Attack और चली गई शख्स की जान, देखें Video – viral video of man died due to heart attack during dancing in wedding varanasi LCLG


वाराणसी (Varanasi) में एक युवक की डांस करने के दौरान मौत हो गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि युवक कुछ लोगों के साथ डांस कर रहा है. तभी वह अचानक लड़खड़ाकर जमीन पर गिर जाता है. अचेत अवस्था में परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जाते हैं.

मगर, युवक की जांच करने के बाद डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं. डॉक्टर के मुताबिक, युवक की मौत हार्ट अटैक आने से हुई. जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के पिपलानी कटरा औघड़नाथ तकिया के पास बीती 25 अक्टूबर को एक शादी थी. इसमें शामिल हुए 40 वर्षीय मनोज विश्वकर्मा रिश्तेदारों के साथ डांस कर रहे थे. 

देखें वीडियो…

लड़खड़ाए कदम और मनोज की हो गई मौत

गर्मजोशी के साथ सभी के साथ डांस कर रहे मनोज अचानक से लड़खड़ा जाते हैं और जमीन पर जा गिरते हैं. मनोज को गिरा हुआ देख वहां मौजूद महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगती हैं. तुरंत ही मनोज को नजदीकी अस्पताल लेकर जाया जाता है.

मगर, मनोज की जांच करने के बाद डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर देते हैं. डॉक्टर का कहना है कि मनोज की मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है. मनोज की मौत के बाद से परिवार के लोग और रिश्तेदार गमगीन हैं. किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि मनोज अब उनके बीच नहीं हैं.

पहले भी गई है लोगों की जान

डांस करते हुए अचानक से आए हार्ट अटैक से मौत होने के कई वीडियो पहले भी सामने आए हैं. राजस्थान में भी शादी समारोह में स्टेज पर डांस कर रहे युवक की मौत हार्ट अटैक के कारण हो गई थी. सितंबर में जम्मू से वीडियो सामने आया था. यहां पर पार्वती माता का रोल निभा रहे 20 साल के कलाकार की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी.

हार्ट अटैक आने से गई थी रावण का किरदार निभा रहे कलाकार की जान.

रावण का किरदार निभा रहे कलाकार की गई थी जान 

अयोध्या जनपद के रुदौली थाना स्थित ऐहार गांव में रामलीला मंचन के दौरान रावण का किरदार निभा रहे कलाकार की जान हार्ट अटैक के कारण चली गई थी. मंच पर 2 अक्टूबर की रात सीताहरण का प्रसंग चल रहा था. उसी समय रावण का किरदार निभा रहे पतिराम अचानक गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. 

 

 



Source link

Spread the love