ढाबे के फ्रिज में छिपाई लाश और पड़ोसियों को भनक तक नहीं, निक्की हत्याकांड के बारे में गांव वालों को ऐसे मिली खबर – Residents of Mitraon village were in shock when police recovered dead body from refrigerator ntc


दिल्ली के नजफगढ़ के मित्रांव गांव के निवासी मंगलवार को उस समय सदमे में आ गए जब पुलिस ने दक्षिण पश्चिम इलाके में एक ढाबे के फ्रिज से एक महिला का शव बरामद किया. स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें हत्या के बारे में तब पता चला जब पुलिस मंगलवार सुबह साहिल गहलोत की तलाश में गांव पहुंची, जिसने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को अपने ढाबे (भोजनालय) के रेफ्रिजरेटर में छुपा दिया था.

पुलिस के मुताबिक ढाबा आरोपी के घर से करीब 700 मीटर की दूरी पर था. गांव के एक निवासी ने कहा कि आरोपी साहिल गहलोत की 10 फरवरी को शादी हुई थी. नाम न छापने की मांग करने वाले एक स्थानीय निवासी ने कहा, ‘मैं पुलिस और मीडियाकर्मियों को देखकर ढाबे पर आया था. हमें मंगलवार सुबह घटना के बारे में पता चला. हमने ऐसा कोई फ्रिज नहीं देखा है जहां शव रखा गया हो. आरोपी की शुक्रवार को शादी हुई थी. उसने हाल ही में ढाबा खोला था और व्यवसाय चलाने में मदद करने के लिए एक नौकर को भी काम पर रखा था. 

स्थानीय लोगों को भी घटना की भनक तक नहीं

इस खबर के फैलने के बाद गांव में एक अजीब सी शांति थी. जिस ढाबे से शव बरामद किया गया वह मित्रांव गांव से कैर इलाके की ओर जा रही सड़क किनारे स्थित है. इस मामले के बारे में 24 साल के एक अन्य व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि मंगलवार सुबह तक किसी को घटना की जानकारी नहीं थी.

उन्होंने कहा, ‘साहिल की शुक्रवार को शादी हुई थी और कई लोग इस शादी में शामिल भी हुए थे. हमें घटना के बारे में मंगलवार सुबह पता चला जब पुलिस उसकी तलाश में यहां पहुंची.’

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि साहिल गहलोत ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर उसकी हत्या की. फिर उसने अपनी प्रेमिका के शरीर को अपने ढाबे (भोजनालय) के एक रेफ्रिजरेटर के अंदर भर दिया और उसी दिन दूसरी महिला से शादी कर ली. हालांकि साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना का खुलासा वैलेंटाइन डे के दिन हुआ और आरोपी की निशानदेही पर मंगलवार की सुबह 23 वर्षीय युवती का शव फ्रिज से बरामद किया गया.

शादी के बारे में खुलासा होने पर प्रेमिका से हुई बहस

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका निक्की यादव से यह बात छिपाई थी कि उसकी शादी किसी दूसरी महिला से तय हो गई है. जब निक्की को उसकी शादी के बारे में पता चला, तो उसकी आरोपी के साथ तीखी बहस हुई, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गई.



Source link

Spread the love