दिल्ली एम्स का सर्वर हुआ बहाल, लेकिन मैनुअल मोड पर चलेंगी सभी सर्विस – AIIMS Cyber Security Incident servers have been restored But all services will run on manual mode ntc


दिल्ली के अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (AIIMS) में हुए साइबर अटैक के बाद सरकार से लेकर प्रबंधन तक चौकन्ना हो गया है. मंगलवार शाम साइबर-सिक्योरिटी इंसिडेंट पर दिल्ली एम्स प्रबंधन ने बयान जारी किया है, जिसमें दावा किया है कि एम्स का डेटा सर्वर पर बहाल कर दिया गया है. सेवाओं को बहाल करने से पहले नेटवर्क को सैनिटाइज किया जा रहा है. अस्पताल सेवाओं के लिए डेटा वॉल्यूम और बड़ी संख्या में सर्वर/ कंप्यूटर के कारण प्रक्रिया में कुछ समय लग रहा है. साइबर सुरक्षा के लिए उपाय भी किए जा रहे हैं. आउटपेशेंट इन-पेशेंट, लैब समेत सभी अस्पताल सेवाएं मैनुअल मोड पर चलती रहेंगी.

बता दें कि 23 नवंबर को करीब 11-12 घंटे तक AIIMS का सर्वर डाउन रहा था, उसके बाद एम्स के सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया. बड़ी बात ये है कि AIIMS दिल्‍ली के सर्वर पर देश की सभी बड़ी और नामचीन हस्तियों के मेडिकल रिकॉर्ड और अन्‍य जानकारियां हैं. इसमें राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और कई अन्‍य मंत्रियों का डेटा शामिल है. ऐसे में सर्वर पर मौजूद जानकारी काफी संवेदनशील मानी जा रही हैं. इसी वजह से जब हैकिंग की संभावना सामने आई थी तुरंत साइबल सेल को सूचित किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई.  

गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक

AIIMS में सर्वर हैकिंग मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय भी एक्शन में देखा गया. सूत्रों के मुताबिक, MHA में इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई है. इसमें IB के सीनियर अधिकारी, AIIMS एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े अधिकारी, NIC के अधिकारी, NIA के सीनियर अधिकारी, दिल्ली पुलिस और MHA के सीनियर अधिकारी समेत दूसरे अफसरों के बीच मंत्रणा हुई. पिछले 7 दिन से AIIMS का सर्वर ठप चल रहा था.

24 घंटे में सर्वर ठीक नहीं हुआ तो पुलिस को बताया

एम्स का सर्वर 23 नवंबर की सुबह 7 बजे से डाउन हुआ था. 24 घंटे बाद भी सर्वर ठीक नहीं हो पाने के बाद एम्स के अफसरों ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया था. एम्स की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. इस मामले को दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटजिक ऑपरेशन (IFSO) यूनिट को सौंप दिया गया था.

NIC की टीम संभालती है सर्वर

सूत्र बताते हैं कि इंडिया कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN), दिल्ली पुलिस, CBI और (IB) के साइबर एक्सपर्ट मामले को देख चुके हैं. एम्स में काम कर रही नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर (NIC) की टीम ने रैनसमवेयर अटैक की आशंका जताई थी. एम्स का सर्वर NIC की टीम ही संभालती है.

जांच में कोई कोताही ना बरतने के निर्देश

एम्स सर्वर हैकिंग मसले को लेकर गृह मंत्रालय में करीब डेढ़ घंटे तक बैठक चली. हैकिंग के मामले में अभी तक जांच किस दिशा में आगे बढ़ रही है, इस बात पर चर्चा की गई. सभी संबंधित एजेंसियों दिल्ली पुलिस, आईटी मंत्रालय, एम्स प्रशासन, एनआईए, कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के नुमाइंदों को सरकार की तरफ से जांच में कोई भी कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए.

जांच के लिए NIA को भी सौंपा जा सकता है मामला

एम्स की तरफ से कहा गया कि सर्वर को सुचारू रूप से चालू करना पहली प्राथमिकता है. NIA के साइबर expert की टीम ने भी इस मामले में मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई है. रेनसमवेयर की संभावना के मद्देनजर एनआईए, दिल्ली पुलिस और दूसरी एजेंसियां जांच में मदद कर रही हैं. सूत्रों का ये भी कहना है कि जल्द ही दिल्ली पुलिस से ये मामला NIA को जांच के लिए दिया जा सकता है.

 



Source link

Spread the love