दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 2.5 बताई जा रही है. इससे पहले भी राजधानी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए जा चुके हैं. उसी कड़ी में मंगलवार को रात 9.30 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. नई दिल्ली का पश्चिमी क्षेत्र भूकंप का केंद्र रहा और पांच किलोमीटर इसकी गहराई बताई गई.
भूकंप के झटके क्योंकि हल्के रहे, इसलिए ज्यादा लोगों को इसकी भनक नहीं लगी. लेकिन राजधानी और एनसीआर में लगातार आ रहे ये भूकंप के झटके अच्छे संकेत नहीं हैं. दिल्ली संवेदनशील इलाकों में माना जाता है, ऐसे में यहां पर तेज तीव्रता का भूकंप भारी तबाही मचा सकता है. जानकार मानते भी हैं कि आने वाले सालों में एक बड़ा भूकंप आने की संभावना है. ऐसे में लोगों के मन में एक डर बना रहता है.