पंजाब: पठानकोट की पहाड़ीपुर पोस्ट पर दिखे 2 संदिग्ध, BSF ने की 7 राउंड फायरिंग     – pathankot pahadipur post 2 suspects seen bsf personnel 7 round firing ntc


भारत की पंजाब सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश हुई है. बीती रात पठानकोठ और अमृतसर सेक्टर में तीन जगह घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया है. 

पठानकोठ सीमा पर बीएसएफ की 121 बटालियन द्वारा रात सीमा चौकी फरईपुर के सामने पाकिस्तान की जलाला चौकी के पास घुसपैठिए दिखाई दिए. बीएसएफ जवानों की फायरिंग के बाद घुसपैठिए पाकिस्तान की सीमा की ओर भाग गए.  

वहीं अमृतसर की सीमा चौकी दाओक में देर रात करीब 10 बजे ड्रोन दिखाई दिया, जिसे बीएसएफ जवानों ने मार गिराया. इसके अलावा अमृतसर की ही पंजग्राई सीमा चौकी में भी रात को ड्रोन की एक्टिविटी दिखाई दी, जिस पर जवानों ने फायरिंग की, उसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया. 



Source link

Spread the love