Falgun Maas 2022: हिन्दू पंचांग के अंतिम महीने फाल्गुन माह की आज से शुरुआत हो चुकी है. इस महीने को आनंद और उल्लास का महीना कहा जाता है. साथ ही ये महीना शुभ विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे कार्यों के लिए भी शुभ माना जाता है. बसंत का प्रभाव होने से इस महीने में प्रेम और रिश्तों में बेहतरी आती है. इस साल फाल्गुन मास 17 फरवरी 2022 से शुरु होकर 18 मार्च तक रहेगा.
Source link
Spread the love