श्री कृष्ण से कैसे जुड़ा है दिवाली का त्योहार? फटाफट दें इन सवालों के जवाब
हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार, प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या को दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी एवं गणेश की पूजा की जाती है. मिठाइयों, पटाखों और दीयों के साथ इस त्योहार को पूरे धूमधाम से मनाया जाता है. बचपन में दिवाली के त्योहार से जुड़ी तमाम कथाएं हमने सुनी होंगी. चलिए आज इस दिवाली क्विज को खेलकर टेस्ट करें अपनी नॉलेज.