ब्राजील के स्कूलों में अंधाधुंध फायरिंग, दो टीचर्स समेत तीन लोगों की मौत, 11 घायल – Indiscriminate firing in Brazilian schools three including two teachers killed and 11 injured ntc


ब्राजील के दक्षिण-पूर्वी इलाके से बुरी खबर आई है. वहां शुक्रवार को नकाबपोश हमलावर ने दो स्कूलों में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. घटना में दो टीचर और एक छात्र की मौत हो गई है. जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं. शूटर एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल (semiautomatic pistol) लिए थे और बुलेटप्रूफ जैकेट पहने थे. मौके पर पुलिस पहुंची और शूटर की तलाश तेज कर दी है.

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, राज्य के जन सुरक्षा सचिवालय ने एक बयान में कहा कि फायरिंग प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में की गई. यहां छात्रों और टीचर थे. घटना एस्पिरिटो सैंटो राज्य के अराक्रूज शहर की है. यहां दोनों स्कूल एक ही सड़क पर स्थित हैं. हालांकि, शूटर को पकड़े जाने को लेकर अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

बुलेटप्रूफ जैकेट पहने देखा गया शूटर

सीसीटीवी फुटेज में हमलावर को बुलेटप्रूफ जैकेट पहने देखा जा रहा है. हमला करते वक्त वह हाथों में एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल लिए है. इस संबंध में एस्पिरिटो सैंटो के सार्वजनिक सुरक्षा सचिव मर्सियो सेलांटे ने एक वीडियो जारी कर जानकारी दी है.

चेहरा ढककर स्कूल में पहुंचा हमलावर

इस घटना में 9 शिक्षकों समेत 11 लोग घायल हो गए. वीडियो में देखा गया कि पब्लिक स्कूल में ताला तोड़ने के बाद शूटर ने शिक्षक के लाउंज में प्रवेश किया. शूटर ने अपना चेहरा ढक लिया था, जिससे उसे पहचानना मुश्किल हो गया. सेलांटे ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या उसके साथ अन्य लोग थे या वह किसी दूसरों के इशारे पर फायरिंग करने पहुंचा था.

बताते चलें कि ब्राजील के स्कूल में गोलीबारी की घटनाएं असामान्य हैं. लेकिन हाल के वर्षों में कुछ ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि वे स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों को जांच के लिए भेजा है.

 



Source link

Spread the love