भरतपुर-भिवानी कांड के आरोपी कौन हैं, जली गाड़ी में मरे दो लोगों का बैकग्राउंड क्या है? जानें हर सवाल का जवाब – Two people from Bharatpur were burnt alive in a Bolero jeep in Bhiwani Haryana all news and update ntc


हरियाणा के भिवानी में जलती बोलेरो जीप में दो कंकाल मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद (35) के तौर पर हुई है. दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं. मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बजरंग दल के कार्यतकर्ताओं ने दोनों का भरतपुर से अपहरण किया और हत्या कर दी. दोनों का शव भरतपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर भिवानी के लोहारू में मिला. माना जा रहा है कि पूरा मामला गौ तस्करी से जुड़ा है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है कि मामला गौ तस्करी का है या नहीं.

जली हुई कार में मिले कंकाल

हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास एक जली हुई बोलेरो में दो कंकाल मिले थे. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि भरतपुर के भोपालगढ़ के घाटमी गांव के रहने वाले खालिद ने गोपालगढ़ थाने में दो लोगों के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई है. 

खालिद की शिकायत के मुताबिक, उसके दो चचेरे भाई जुनैद और नासिर हरियाणा के फिरोजपुर में किसी काम से निकले थे. लेकिन किसी अनजान व्यक्ति ने उसे फोन करके बताया कि एक बोलेरो कार में कुछ लोग मारपीट करते हुए दो लोगों को जंगल की ओर ले गए हैं. उसने आरोप लगाया कि अनिल , श्रीकांत , रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला, मोनू ने दोनों को अगवा किया है. बताया जा रहा है कि सभी 5 आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं और बजरंग दल से जुड़े हैं. सभी गो रक्षक बताए जा रहे हैं.

राजस्थान से अगवा, हरियाणा में मिले शव

गोपालगढ़ पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद रातभर दोनों युवकों की तलाश की गई. लेकिन सुबह हरियाणा से सूचना आई कि एक बोलेरो जीप जली मिली है जिसमें कुछ कंकाल मिले हैं. इसके बाद गोपालगढ़ पुलिस हरियाणा रवाना हुई. पुलिस का कहना है कि शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट कराया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई की शिकायत के आधार 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

गो तस्करी से कनेक्शन

बताया जा रहा है कि मामला गो तस्करी से जुड़ा है. दरअसल, मृतक जुनैद के खिलाफ गो तस्करी के 5 मामले दर्ज हैं लेकिन नासिर का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है. दर्ज कराई गई एफआईआर में किसी तरह की रंजिश का जिक्र नहीं है. संदिग्धों के पकड़े जाने पर पूछताछ और सभी तथ्यों की जांच की जाएगी. हालांकि, जब पुलिस से पूछा गया कि क्या ये मामला गो तस्करी का है, तो पुलिस ने कहा कि अभी जांच जारी है. 

गाड़ी के चेसिस से कार के मालिक की पहचान असीन खान के तौर पर हुई है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इससे पहले पुलिस ने कहा था कि संभावना है कि दोनों पीड़ितों की मौत या तो वाहन में आग लगने से हुई हो या फिर जलकर मौत हो गई हो. 

ओवैसी ने की कार्रवाई की मांग

इस मामले में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया, “दो दिन पहले जुनैद और नसीर को अगवा कर लिया गया था. आज उनकी जली हुई लाशें मिलीं हैं. पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. ओवैसी ने ये भी आरोप लगाया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले लोग जाने-माने गौ रक्षक हैं. जुनैद, नसीर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए.”

 

 



Source link

Spread the love