भारत जोड़ो यात्रा के दौरान FIFA का मजा, बड़ी स्क्रीन पर राहुल ने देखा फुटबॉल मैच – fifa rahul gandhi bharat jodo yatra spain match pic ntc


कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान पहुंच चुकी है. कई दिनों से लगातार सफर कर रहे राहुल गांधी मंगलवार को अलग ही अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के बीच कोटा में अपने साथी नेताओं के साथ फीफा का मजा उठाया. उनकी तरफ से सीएम अशोक गहलोत और दूसरे नेताओं के साथ मिलकर मोरक्को बनाम स्पेन का मैच देखा जा रहा है. बड़ी स्क्रीन लगा दी गई है और उसी पर सभी मैच देख रहे हैं.

राहुल गांधी ने देखा फीफा

जो तस्वीर सामने आई है उसमें, राहुल गांधी के अलावा, केसी वेणुगोपाल, सीएम अशोक गहलोत मैच देखते दिख रहे हैं. उनके साथ कई दूसरे नेता जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया है, वे भी मैच का ही लुत्फ उठा रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि चार दिसंबर को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने राजस्थान में दस्तक दी थी. 380 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यात्रा राजस्थान के झालावाड़ प्रवेश कर गई थी. राजस्थान की धरती से राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा था.

राहुल ने बीजेपी पर साधा निशाना

उन्होंने कहा था कि मैं भाजपा और आरएसएस से नफरत नहीं करता, पर मैं देश को डरने नहीं दूंगा. महंगाई बढ़ रही है, लेकिन पूरा धन कुछ तीन चार उद्योगपतियों के हाथ जा रहा है. ये सही नहीं है. हम मध्य प्रदेश के नेताओं के साथ चले, अब उन्हें छोड़कर हमें दुख हो रहा है. लेकिन राजस्थान आकर खुशी है. यात्रा में लंबे मेसेज आते हैं. यात्रा को 7 बजे शुरू होना चाहिए, मुझे मेसेज आया. मैं कहता हूं कि थोड़ी कठिनाई होनी चाहिए. हम 6 बजे चलेंगे. हम 25-26 किलोमीटर चलेंगे. ये सावरकर की पार्टी नहीं है, ये गांधी की पार्टी है. हमें तप करना आता है, हम तकलीफ सहेंगे. 

वैसे राजस्थान में ही मार्च के दौरान एक समय ऐसा भी आया था जब राहुल गांधी के सामने मोदी-मोदी के नारे लगने लगे थे. तब राहुल ने पर गुस्सा करने के बजाय इशारा किया था कि वे और जोर से नारे लगाएं. उनकी तरफ से नारे लगाने वाले लोगों को फ्लाइंग किस भी दिया गया था.



Source link

Spread the love