काबुल से कंधार तक तालिबानी अत्याचार से जनता रो रही है. गोलीबारी से लेकर सड़क पर सजा तक दी जा रही है. हम आपको दिखा रहे है तालिबानी फायरिंग का एक वो वीडियो जहां आतंकियों ने बंदूकों का मुंह भीड पर खोल दिया. ये वायरल वीडियो काबुल का है और इस वीडियो में तालिबानी आतंकी लोगों पर कहर बरपा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तालिबानी बंदोकों के निशाने पर बच्चे और महिलाएं भी हैं. पूरे अफगानिस्तान में इस वक्त डर का माहौल है. लोग काबुल छोड़ कर भागना चाह रहे हैं. देखें आतंकियों की हैवानियत का वीडियो.
Source link
Spread the love