यूपी के गोरखपुर में प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं ने एक वूमेन सेफ्टी डिवाइस बनाई है. इस गैजेट को ‘मोदी-योगी अंगूठी-ब्रेसलेट’ नाम दिया है. इसे बनाने में एक महीने का वक्त लगा है. डिवाइस की काफी चर्चा हो रही है.
इसे तैयार करने वाली अक्षिता और स्नेहा का दावा है कि ये ऐसी डिवाइस है जो मनचलों को सबक सिखाने का काम करेगी. अंगूठी और ब्रेसलेट में डिवाइस फिट किया गया है. जिसे वूमेन सेफ्टी ऐप से जोड़ा गया है.
सभी नंबरों पर मैसेज और कॉल जाएगी
बताया कि हम ऐप में चार इमरजेंसी नंबर जोड़ सकते हैं. इसके बाद कहीं भी बाहर निकलने पर परेशानी में फंसने पर दो बार अंगूठी या ब्रेसलेट में लगे बटन को प्रेस करने पर सभी नंबरों पर मैसेज और कॉल जाएगी.
B-Tech फर्स्ट ईयर की हैं छात्राएं
गोरखपुर के राजेंद्र नगर की अक्षिता तिवारी और खलीलाबाद की स्नेहा शर्मा एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में B-Tech फर्स्ट ईयर की छात्राएं हैं. दोनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से B-Tech कर रही हैं.
शोहदों को जोरदार झटका लगेगा
उन्होंने दुनिया में महिला अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए वूमेन सेफ्टी के लिहाज से गैजेट तैयार करने के बारे में सोचा. इसके बाद उस पर काम करना शुरू कर दिया. जिसमें उन्हें सफलता मिली. छात्राओं का कहना है कि इस डिवाइस से लड़कियों से छेड़खानी करने वाले शोहदों को जोरदार झटका लगेगा.
(रिपोर्ट- विनीत पांडे)