महाराष्ट्रः उर्स के दौरान हजारों की भीड़ में घुसा सांड़, मच गई अफरा-तफरी, देखिए VIDEO… – Osmanabad bull rammed into a crowd thousands during Urs created chaos 14 people injured video lcla


महाराष्ट्र के उस्मानाबाद शहर में हजरत ख्वाजा शमशुद्दीन गाजी के उर्स में भीड़ के बीच एक सांड घुस गया. इससे 14 लोग घायल हो गए. जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान उर्स में करीब 15 हजार लोग मौजूद थे. घायलों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में रात करीब 3 बजे की है. यहां उर्स चल रहा था, जिसमें करीब 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे. बताया जा रहा है कि भीड़ के बीच एक सांड घुस आया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. लोग सांड से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

यहां देखें वीडियो…

पुलिस ने भीड़ को किया नियंत्रित 

घायलों में 2 श्रद्धालु परांडा, 1 कर्नाटक का और 11 उस्मानाबाद शहर के हैं. इनमें 7 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड जैसे भीड़ में घुसा तो तुरंत भगदड़ मच गई. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद उस्मानाबाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसी के साथ मेडिकल टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने मौके पर भीड़ को नियंत्रित किया. वहीं घायलों का इलाज किया गया. इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

(रिपोर्टः गणेश जाधव)



Source link

Spread the love