मुंबई क्राइम ब्रांच की ANC (एंटी नारकोटिक सेल ) ने बुधवार को शहर की कई पान शॉप पर छापेरमारी. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी ई-सिगरेट को लेकर की जा रही है. इस दौरान मुंबई के प्रसिद्ध मुच्छड़ पानवाला शॉप की खेतवाड़ी ब्रांच पर भी टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम को दुकान के गोदाम से क़रीब 15 लाख रुपये की क़ीमत की ई-सिगरेट बरामद हुई हैं. जिसके बाद पुलिस ने शिवा पंडित उर्फ़ शिवकुमार तिवारी नाम के व्यक्ति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि मुच्छड़ पानवाला मुंबई की फेमस पान की दुकान है. यहां पर बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटीज पान खाने आते हैं. सेलिब्रेटीज ही नहीं, मुंबई के कई जाने-माने उद्योगपति और टेक टायकून यहां पान का शौक पूरा करने के लिए आते हैं. यह दुकान मुंबई में 70 के दशक से चल रही है और अब इसका नाम बहुत मशहूर है. इनकी अपनी वेबसाइट भी है. ये पान की दुकान ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग पोर्टल्स पर भी ऑर्डर लेती है.