मुंबई के गूगल ऑफिस में आया बम की धमकी भरा फोन, कहा- यहां लगाया है बम – threat call received Google mumbai office saying bomb planted Pune ntc


मुंबई में गूगल के ऑफिस में सोमवार को धमकी भरा फोन आया है. आरोपी ने फोन कर कहा कि गूगल के पुणे ऑफिस में बम लगाया गया है. थ्रेट कॉल आने के बाद ऑफिस में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई. इस संबंध में पुलिस ने बीकेसी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मुंबई स्थित गूगल ऑफिस में कॉल करने वाले आरोपी ने कहा कि पुणे के गूगल ऑफिस में बम लगाया गया है. इसके बाद पुलिस एक्टिव मोड में आ गई. इस मामले में पुलिस ने हैदराबाद से एक आरोपी को पकड़ा है. मामले की जांच की जा रही है.

इससे पहले एनआईए मुंबई कार्यालय में धमकी भरा ईमेल आया था. इसमें दावा किया गया था कि तालिबान से जुड़ा एक शख्स मुंबई में हमला करेगा. इसके बाद शहर की पुलिस और महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को अलर्ट किया गया था.

इस मामले में जांच करने पर पाया गया था कि मेल भेजने वाले का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) एड्रेस पाकिस्तान का है. इसी तरह का मेल पिछले महीने भी एजेंसी को भेजा गया था. पुलिस ने जांच की है, हालांकि इसमें कोई फैक्ट नहीं मिला है. संदेह है कि ये शरारत हो सकती है.
 

ये भी देखें

 



Source link

Spread the love