मुंबई में इवेंट के दौरान सिंगर सोनू निगम से धक्का-मुक्की, चेंबूर विधायक के बेटे पर आरोप – singer sonu nigam assaulted hit by shiv sena workers in chembur live event tmova


सोनू निगम से मारपीट का मामला सामने आ रहा है. एक लाइव शो के दौरान सिंगर के साथ कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की की. जिसमें उनके उस्ताद के बेटे रब्बानी खान को चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें बाद में घर भेज दिया गया है. वहीं मामले को लेकर सोनू निगम ने चेंबूर थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और धक्का-मुक्की करने वालों की पहचान कराई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक एमएलए प्रकाश  फटेरपेकर (Prakash Phaterpekar) द्वारा आयोजित चेंबूर फेस्टिवल में फिनाले के दौरान सोनू निगर वहां परफॉर्म कर रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान विधायक के बेटे ने पहले तो सोनू के मैनेजर सायरा संग बदतमीजी की और फिर बाद में जब सोनू निगम स्टेज से नीचे आ रहे थे तो उन्होंने पहले सिंगर के बॉडीगार्ड को धक्का दिया और फिर सोनू को भी धक्का मारा. हालांकि इस धक्का-मुक्की में उनके उस्ताद के बेटे रब्बानी खान स्टेज से नीचे गिर गए. जिससे उन्हें कई चोटें आई हैं. सोनू सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वो खुद इस हादसे से शॉक में हैं, इसलिए उन्होंने बात करने से मना कर दिया. 

ट्विटर पर वायरल वीडियो

हालांकि सोनू से इस मारपीट का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. जहां बताया गया कि राजनीतिक पार्टी से जुड़े कुछ लोगों ने सीढ़ियों से उतरते हुए सोनू निगम पर हमला कर दिया. बॉडीगार्ड के बीच बचाव करने पर सोनू तो बच जाते हैं, लेकिन उनकी टीम के मेंबर चोटिल हो गए. इसके बाद दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया.

 





Source link

Spread the love