यूपी: शादी का झांसा देकर युवक ने नाबालिक लड़की से किया रेप, पैदा हुई बच्ची तो जंगल में फंका – man held for raping teen and throwing their newborn in forest area in saharanpur ntc


उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार नाबालिग लड़की से रेप किया. वहीं जब वह प्रेगनेंट हो गई और एक बच्ची को जन्म दिया तो आरोपी ने नवजात को जंगल में फेंक दिया और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही नवजात बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक 17 वर्षीय पीड़िता ने रविवार को उत्तर प्रदेश के देवबंद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि सलमान नाम के व्यक्ति ने उससे शादी करने का वादा करके उसके साथ कई बार रेप किया. जिससे वह प्रेगनेंट हो गई और जब उसने बच्ची को जन्म दिया तो आरोपी ने नवजात को जंगल में फंका और पीड़िता को अंजाम भुगतने की धमकी दी.

एडिशनल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूरज राय ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर चार दिन पहले पैदा हुई नवजात बच्ची को जंगल में फेंक दिया था और किशोरी को धमकी दी थी. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 377 (अनाभिचार) और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. नवजात को एक किसान ने बरामद किया था और अब उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया जाएगा.



Source link

Spread the love