राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द, कांग्रेस का आरोप- वाराणसी में नहीं उतरने दिया चार्टर्ड प्लेन – Rahul Gandhis chartered plane stopped from landing at Varanasis Babatpur airport ntc


कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द हो गया है. कांग्रेस का आरोप है कि उनके चार्टेड प्लेन को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बाबतपुर एयरपोर्ट) पर नहीं उतरने दिया गया. बता दें कि राहुल गांधी को सोमवार रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाना था. मंगलवार सुबह उन्हें कमला नेहरू ट्रस्ट की अहम बैठक में हिस्सा लेना था. स्वराज भवन में उनका प्रवास था. राहुल के प्लेन ने केरल के वायनाड से उड़ान भरी थी, जिसे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरना था. 

कांग्रेस के आरोप के मुताबिक राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन को उतरने नहीं दिया गया, इसलिए उनका कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. बाबतपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी को रिसीव करने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा सरकार घबरा गई है. इसलिए उनकी फ्लाइट को वाराणसी में नहीं उतरने दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की जितनी निंदा की जाए कम है. भाजपा सरकार का रवैया शर्मनाक है.

हाल ही में राहुल गांधी ने लोकसभा में उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था. इस मामले में जमकर विवाद देखने को मिला था. भाषण के बाद असंसदीय टिप्पणी के लिए राहुल को लोकसभा ने नोटिस दे दिया था. नोटिस पर राहुल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने जोर देकर कहा था कि उन्होंने संसद में कुछ भी गलत नहीं बोला है, लोग चाहे तो गूगल भी कर सकते हैं.

राहुल ने आगे कहा था कि कुछ दिन पहले उन्होंने सदन में पीएम मोदी और अडानी के रिश्ते पर एक स्पीच दी थी. काफी शांति और तहजीब से उन्होंने अपनी बात रखी थी, कोई खराब भाषा का इस्तेमाल नहीं किया था. उनकी तरफ से सिर्फ कुछ तथ्य सामने रखे गए थे. उन्होंने बताया था कि कैसे अडानी पीएम के साथ विदेश दौरे पर जाते थे और फिर उन्हें बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिल जाते थे. किस तरह से 30 फीसदी एयरपोर्ट ट्रैफिक अडानी द्वारा कंट्रोल किया जा रहा है. राहुल गांधी ने दावा किया था कि उनकी पूरी स्पीच को एडिट कर दिया गया था. उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि अभी तो ऐसा लगने लगा है कि एडानी और अंबानी की बात करना ही पीएम का अपमान है.

बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समापन हुआ है. कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से होते हुए कश्मीर पहुंची थी. इस दौरान राहुल गांधी ने 3 हजार 570 किलोमीटर लंबी ‘पदयात्रा’ की थी.



Source link

Spread the love