यूक्रेन में बम-बारूद थम नहीं रहा. महीने भर बाद भी यूक्रेन के शहर रूसी हमलों से थर्रा रहा है. इमारतें खंडहर हो गईं, मौत तरफ मंडरा रहा है, खतरा अब विश्व युद्ध का है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भी युद्धभूमि में उतर चुके हैं. अमेरिका रणभूमि तक आकर ललकारने लगा तो रूस ने यूरोप के पास परमाणु पनडुब्बी को रवाना कर दिया. तो क्या पुतिन ने परमाणु युद्ध का एलान कर दिया? अब दुनिया एक और विश्व युद्ध में झोंकी जाएगी?
Source link
Spread the love