लखनऊ: घर में भीषण आग लगने से रिटायर्ड आईजी की मौत, पत्नी और बेटे की हालत गंभीर – Lucknow Retired IG Dinesh Chandra Pandey dies due to fire in house wife and son condition is critical ntc


लखनऊ के इंदिरा नगर के सी-ब्लाक में रह रहे रिटायर्ड आईजी दिनेश चन्द्र पांडेय उर्फ नजर कानपुरी के मकान में शनिवार रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने के बाद सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी दिनेश चंद्र पांडेय और उनकी पत्नी अरुणा के साथ बेटा शशांक तीनों लोग मकान के प्रथम तल पर फंस गए और खुद को बचाने के लिए जद्दोजहद करते रहे. इस बीच दिनेश चंद्र की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.

सूचना मिलने के मौके पर इंदिरानगर फायर स्टेशन की टीम तीन दमकल की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची. फायर डिपार्टमेंट के अलावा इंदिरा नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई. मिली जानकारी के मुताबिक, दमकल कर्मी जब मकान में पहुंचे तो चारों तरफ धुआं फैला हुआ था और कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रहा था. साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. ऐसे में ब्रीदिंग ऑपरेट सेट को पहनकर और ऑक्सीजन मास्क लगाकर 8 से 10 लोगों की मकान के अंदर पहुंची. 

जानकारी के मुताबिक फायर कर्मी पहले लॉबी एरिया में पहुंचे तो ड्राइंग रूम से सटे एक कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर दिनेश चंद्र पांडे बेहोश पड़े हुए हैं. तत्काल फायर और पुलिसकर्मी दिनेश चंद्र पांडे को नीचे लेकर गए. साथ ही उनके बेटे और पत्नी को भी एंबुलेंस के जरिए पास के अस्पताल में पहुंचे, जहां डाक्टरों ने रिटायर्ड आईपीएस को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी पत्नी और बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.



Source link

Spread the love