उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक लावारिस संदिग्ध ट्रॉली बैग यात्रियों के बेंच के पास मिला. वाराणसी से पहुंची बम निरोधक टीम ने जब बैग को जांच के बाद खोला तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का पाउच मिला. स्टेशन पर एक युवक बैग ले जाता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लावारिस बैग मिलने के बाद एक घंटे तक अफरातफरी मची रही. दरअसल प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर यात्रियों के बैठने की बेंच के पास लाल रंग का संदिग्ध ट्रॉली बैग लावारिस स्थिति में पड़ा मिला.
लावारिस बैग की सूचना मिलने पर सीओ सिटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स रेलवे स्टेशन पहुंची. मौके पर जांच के लिए डॉग स्क्वॉयड और वाराणसी से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.
वाराणसी से पहुंची टीम ने जांच के बाद ट्रॉली बैग खोल कर देखा तो बैग में शराब का पाउच भरा हुआ था. अलग-अलग ब्रांड के 108 पाउच को बैग से बरामद किया गया. वहीं स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी तो पता चला कि एक युवक वही ट्रॉली बैग लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा था.
पुलिस ने आशंका जताई कि पुलिस को देखने के बाद वह बैग छोड़ कर लापता हो गया. युवक की तस्वीर और वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. शहर के सीओ परमानंद कुशवाहा का कहना है कि बैग में जांच के बाद शराब मिली है.