वैलेंटाइन डे पर पार्क में बैठे पति-पत्नी को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़ा समझ कर पीटा – Valentine’s Day Husband Wife Sitting in Park Bajrang dal worker Beating attack husband and wife Haryana Faridabad lclar


दिल्ली से सटे फरीदाबाद में वैलेंटाइन-डे की आड़ में कथित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया. फरीदाबाद के पांच नंबर इलाके के पार्क में बैठे पति पत्नी को प्रेमी जोड़ा समझकर पीटा गया. इन युवकों ने भगवा रंग के कपड़े पहने हुए थे. इस घटना के बाद लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा हैं

वह खुद को बजरंग दल फोर्स के कार्यकर्ता बता रहे थे. पार्क में हो रहे झगड़े को देखकर काफी लोग इकट्ठा हो गए फिर सभी ने मिलकर कथित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

जानकारी के मुताबिक पीड़ित दंपती फरीदाबाद के SGM नगर में रहता है. मंगलवार को पति-पत्नी NIT-3 तिकोना पार्क में आए थे. दोनों पार्क के बेंच पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. उसी समय कुछ युवक वहां आ धमके और दंपती के साथ बदसलूकी और मारपीट करने लगे. उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताया लेकिन युवक गुंडागर्दी पर उतारू हो गए. 

 

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा पर पीटा

इसके बाद महिला ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया और आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. फिर सभी ने मिलकर गुंडाई कर रहे बजरंग दल फोर्स के कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि गुंडागर्दी की सूचना देने के लिए डायल 112 पर फोन मिलाया था लेकिन वहां से कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद कुछ अन्य युवकों ने दंपती के साथ गुंडागर्दी करने वालों को भगाया. 

 

इस मामले पर पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है पर अधिकारिक तौर पर कोई शिकायत नहीं मिली. किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. पुलिस जांच कराएगी और अगर कोई शिकायत मिलेगी तो उस पर निश्चित कार्रवाई होगी. 



Source link

Spread the love