सबूतों की तलाश के लिए 14 टीमें बनाई गईं
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
श्रद्धा मर्डर केस में सबूतों की तलाश के लिए दिल्ली पुलिस ने 14 टीमें बनाई हैं. श्रद्धा की हत्या के बाद के अगले दिन से आफताब के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने एक रुट बनाया है, उस पूरे रुट की तलाशी की जाएगी. महरौली और गुरुग्राम में कूड़ा बीनने वालों से भी पूछताछ की जाएगी. आफताब आरी फेंकने के लिए कैब से गुरुग्राम गया था. आफताब आम तौर पर मैट्रो से ऑफिस जाता था, लेकिन जिस दिन वो अपने बैग में हथियार डालकर, उसे फेंकने गया था, उस दिन उसने कैब बुक की थी.