शब्द-सुरों का तीन दिवसीय महाकुंभ ‘साहित्य आजतक’, दिल्ली के मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम में शुरू हो चुका है. एक जोरदार आगाज के बाद साहित्य आजतक आज अपने दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है. जहां एकबार फिर कविताओं का जोर होगा, गानों की गूंज होगी, थोड़ी हंसी-ठिठोली रहेगी और साहित्य की दुनिया से एक खूबसूरत नजराना पेश किया जाएगा.
आप इस आयोजन में निशुल्क शिरकत कर सकते हैं. आप आज ही आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. या 9310330033 पर मिस्ड कॉल देकर फ्री एंट्री पा सकते हैं. आज का पूरा कार्यक्रम यहां जान लीजिए-
शनिवार 19 नवंबर
स्टेज 1
12:00-12:45- इश्क हकीकी (हंस राज हंस, सांसद एवं सिंगर)
12:45-13:15- राजनीति में का बा (अनामिका जैन अंबर, नेहा सिंह राठौर)
13:15-14:00- कवि सम्मेलन (डॉ हरिओम पवार, पॉपुलर मेरठी, सुरेश अवस्थी, फारुख सरल)
14:00-14:30- एक मोटिवेशनल राइटर (चेतन भगत, लेखक)
14:30-15:15- कहता है ये पल (प्रसून जोशी, गीतकार)
15:15-15:45- India’s First International Super Star (कबीर बेदी, एक्टर अवं लेखक)
15:45-16:15- लव यू जिंदगी ( कौसर मुनीर, गीतकार)
16:15-16:45- आओ साथी सपने देखें (स्वानंद किरकिरे, सिंगर एवं गीतकार)
17:00-18:00- केवी शो (कुमार विश्वास, कवि एवं सिंगर)
20:00-21:00- बिस्मिल की महफिल- लाइव म्यूजिकल शो (बिस्मिल बैंड)
स्टेज 2
13:00-13:45- क्राइम का विस्फोटक संसार (सुरेंद्र मोहन पाठक, उपन्यास लेखक)
13:45-14:30- गजल में अहसास की खुशबू (शायर तनवीर गाजी, आलोक श्रीवास्तव और कवि रितेश राजवाड़ा)
14:30-15:00- शौर्य गाथा (गौरव सावंत, पत्रकार और शिव अरूर, लेखक)
15:00-15:45- कुर्सी और कविता (IAS नितेश्वर कुमार, IAS डॉ हरि ओम, IPS तेजिंदर सिंह लूथरा, सिविल सर्वेंट आलोक यादव)
15:45-16:15- जी ले जरा (लेखिका अनुराधा बेनीवाल, उमेश पंत और ट्रैवलर पल्लवी त्रिवेदी)
16:15-17:00- जब लेखक बोलते हैं (लेखक अलका सरोगी, ऋषिकेश सुलभ, मधु कांकरिया)
17:00-17:45- तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे (लेखक सुमंत बत्रा, फैसल फारूकी, सत्य व्यास)
17:45-18:30- पुरवइया रंग (मनोज तिवारी, सांसद एवं एक्टर-सिंगर)
19:00-20:00- ना जिया लगे ना- म्यूजिकल परफॉर्मेंस (आकांक्षा ग्रोवर, सिंगर)
स्टेज 3
13:00-13:45- सियासत का संग्राम (लेखक विनोद अग्निहोत्री, अकु श्रीवास्तव, विजय त्रिवेदी, अनंत विजय)
13:45-14:15- नगमों की कहानियां (यूनुस खान, आरजे एवं राइटर)
14:15-14:45- सच बोलेंगे तो (कवि राजेश जोशी, मदन कश्यप)
14:45-15:30- साहित्य की नई आवाजें (लेखक भगवंत अनमोल, तसनीम खान, रतनेश्वर सिंह, इरा तक)
15:30-16:15- बड़ा पर्दा बड़ी यादें (लेखक राजेश बादल, इकबाल रिजवी, पत्रकार पीयूष पांडे)
16:15-16:45- जंगल, जमीन और किरदार (महुआ मांझी, सांसद एवं लेखक)
16:45-17:30- मैं अदना सा कलमकार ( हरिओम पवार, कवि)
17:30-18:00- हंगामा है क्यों बरपा (पत्रकार अनुशक्ति सिंह और काउंसलर पूजा प्रियंवदा)
18:00-18:30- साहित्य और संगीत (सिंगर प्रिया मालिक और कशिश मित्तल)