सिक्किम में सुबह-सुबह कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 मैग्नीट्यूड थी भूकंप की तीव्रता – An earthquake of magnitude 4 point 3 on the Richter scale occurred Yuksom Sikkim ntc


तुर्की में भूकंप से तबाही के बीच अब भारत के सिक्किम  राज्य में सोमवार को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके सिक्किम के युकसोम में सुबह 4.15 बजे आए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई. फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.

हाल ही में 11 फरवरी को गुजरात के सूरत में भी धरती हिली थी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई थी. हालांकि, भूकंप की वजह से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ISR) के एक अधिकारी ने बताया था कि भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई. वहीं, जिला आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने कहा था कि भूकंप 5.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था. इसका केंद्र अरब सागर में था. भूकंप से किसी तरह की प्रॉपर्टी या फिर जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

बता दें कि हाल ही में तुर्की और सीरिया में भयंकर तूफान आया था. 6 फरवरी को आए भूकंप का मलबा अब तक हटाया जा रहा है. इसमें अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

तुर्की में भूकंप के झटके 6 फरवरी को महसूस किए गए थे. पहला झटका सुबह 4.17 बजे आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड थी. भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था. इससे पहले की लोग इससे संभल पाते कुछ देर बाद ही भूकंप का एक और झटका आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड थी.

भूकंप के झटकों का यह दौर यहीं नहीं रुका. इसके बाद 6.5 तीव्रता का एक और झटका लगा.भूकंप के इन झटकों ने मालाटया, सनलीउर्फा, ओस्मानिए और दियारबाकिर सहित 11 प्रांतों में तबाही मचा दी. शाम 4 बजे भूकंप का एक और यानी चौथा झटका आया. इस झटके ने ही सबसे ज्यादा तबाही मचाई. इसके ठीक डेढ़ घंटे बाद शाम 5.30 बजे भूकंप का 5वां झटका आया था. तुर्की में 6 फरवरी को आए भूकंप से मरने वालों की तादाद 33 हजार से ज्यादा हो चुकी है.

 



Source link

Spread the love