स्टीमी सीन्स से मचाया तहलका, पिता ने निकाला घर से बाहर! सोशल वर्कर बनी राम गोपाल वर्मा की ये हीरोइन? – Ram gopal varma muse actress nisha kothari aka priyanka kothari turns social worker known as sex symbol tmova


जेम्स, सरकार राज, डार्लिंग, डरना जरूरी है, जैसी कई राम गोपाल वर्मा की फिल्में कर चुकी निशा कोठारी कहां गायब है? ना तो उनकी खबर मिली, ना ही उनके बारे में किसी को कोई जानकारी थी. कुछ समय पहले पता चला था कि उन्होंने बॉलीवुड से संन्यास ले लिया है. फिर पता चला कि वो शादी कर के घर बसा चुकी हैं. अभी तो लोग यही जानने में जुटे थे कि उनका पति कौन है, लेकिन फिर खबर आई कि उनके पति का देहांत हो गया. खैर, फिलहाल की बात बताएं तो निशा सोशल वर्कर बन चुकी हैं. 

राम गोपाल वर्मा से थे अफेयर के चर्चे

लेकिन सोचने वाली बात ये है कि आखिर इतने सालों में निशा की जिंदगी में आखिर ऐसा हुआ क्या? निशा की जिंदगी में इतने उतार चढ़ाव कैसे आए? निशा को फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा लेकर आए थे, उन्होंने निशा को एक्ट्रेस बनाया. उन्हें लगातार अपनी फिल्मों में छोटे-बड़े कई रोल दिए. राम गोपाल वर्मा के निशा का इतना साथ देने पर इंडस्ट्री में ये तक कहा जाने लगा, कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है. 

निशा ने साइलेंट्ली बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. स्पॉटबॉय की खबर को मानें तो निशा की मां ने बताया कि 2016 में उनकी भास्कर प्रकाश से शादी हो चुकी है. निशा की मां ने बताया था कि निशा अपने पति के साथ बेहद खुश हैं, वो अपनी शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. हालांकि उनके पति कौन हैं, कौन नहीं, इसके बारे में भी ज्यादा कोई जानकारी नहीं मिल सकी. लेकिन फिर उसके कुछ साल बाद खबर आई कि उनके पति का निधन हो चुका है. 

निशा कोठारी

उतार-चढ़ाव भरी निशा की जिंदगी

निशा की असल जिंदगी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. शादी की खबरों से पहले ये भी पता चला था कि उन्हें उनके पापा ने घर से निकाल दिया है. निशा को जिससे प्यार हुआ, वो उनकी कम्यूनिटी से बाहर के निकले. इस बात से निशा का परिवार काफी नाराज हुआ. TOI की खबर के मुताबिक निशा ने कभी असली आइडेंटिटी उसके सामने रिवील नहीं की थी. वो एक नेवी ऑफिसर था, निशा उससे शादी करना चाहती थी. इस वजह से निशा के पापा ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था. 

निशा के पापा ने उनकी कार तक वापस ले ली थी. यहां तक कि पापा ने सोसायटी में नोटिस तक दिया था कि निशा को एंट्री ना दे. हालांकि बाद में पिता और बेटी दोनों ने इस बात से इनकार किया. लेकिन बिल्डिंग के सोसायटी मैनेजर ने इस बात को पुख्ता किया कि हां निरमल कोठारी ने फ्लैट की चाबी घर के भी किसी इंसान को देने से मना किया था. 

सेक्स सिंबल बनीं निशा 

निशा कोठारी का असली नाम प्रियंका कोठारी है. उनका जन्म 30 नवंबर 1983 को पश्चिम बंगाल में हुआ था. उन्हें निशा नाम डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने दिया था. 2003 में चढ़ती जवानी गाने के रीमेक से निशा ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म जे जे से आर माधवन के साथ डेब्यू किया था. इस फिल्म की कास्ट में उनका नाम अमोगा दिया गया था. इसके बाद राम गोपाल वर्मा ने उन्हें सरकार फिल्म में कास्ट किया था. 

इसके बाद निशा ने उन्हीं की जेम्स फिल्म की थी. इसकी वजह से उन्हें सेक्स सिम्बल का टैग मिल गया था. इसके बाद निशा ने हर बैरियर को तोड़ दिया और कई फिल्मों में स्टीमी सीन्स दिए. इसके बाद निशा ने इमरान हाशमी के साथ द किलर, राम गोपाल वर्मा की आग जैसी फिल्में भी की. लेकिन उनकी किस्मत नहीं चमक पाई. हाल ही में खबर आई थी कि निशा कोठारी के पति का कोरोना वायरस से निधन हो गया. पति के जाने से निशा टूट गई थीं. 

निशा कोठारी

सोशल वर्कर बनीं निशा

हालांकि पति के साथ मिलकर शुरू की गई समाज सेवा के कार्य को उन्होंने जारी रखने का मन बनाया. अब वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व स्वच्छ भारत अभियान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को ना सिर्फ जागरूक करने का प्रयास करती हैं, बल्कि समाज के निचले तबके के लोगों की सहायता करने का भी प्रयास करती हैं. निशा के किए सोशल वर्क की रामनाथ कोविंद, दलाई लामा, और बाबा रामदेव जैसे कई बड़े लोग तारीफ कर चुके हैं. वहीं निशा को गवर्नर्स से भी अप्रिसिएशन लेटर मिल चुका है. पति के जाने के बाद निशा ने कोरोनावॉरियर्स का भी सम्मान किया.

 



Source link

Spread the love