तुर्किए और सीरिया में आए भीषण भूकंप के बाद हर ओर मातम है, तबाही है. घर टूटे हैं, दूकानों का नामों निशान मिट गया, अस्पताल तबाह हो गए. इसके साथ ही इस विनाशकारी भूकंप के बाद से लगातार लोगों को को बचाने की कोशिशें की जा रही है. युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.