हाइवे पर स्टंट पड़ा भारी! डिवाइडर से टकराकर उड़े कार के परखच्चे, दिल दहला देगा Video – Horrific accident caught on camera highway testicles of car collided divider heart tremble Video lcla


पंजाब के नवांशहर के पास एक भीषण हादसा हुआ है. यहां हाइवे पर जा रही एक कार डिवाइडर से टकराई और पलटकर चकनाचूर हो गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कार में मौजूद युवक बाल-बाल बच गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, नवांशहर से फगवाड़ा 344 ए नेशनल हाइवे पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद कार देखते ही देखते चकनाचूर हो गई. इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि हादसे की शिकार हुई कार को अमृतसर का रहने वाला 24 वर्षीय युवक चला रहा था. काहामा बस स्टैंड पर फ्लाईओवर नॉर्थ डिवाइडर के पास मौजूद ग्रामीण ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए. इस हादसे में गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया.

हादसे के बाद घायल को लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

घटनास्थल पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि कार चला रहा युवक अमृतसर का रहने वाला था. उसके सिर में चोट लगी है, जिसकी वजह से काफी खून बह रहा था. हादसे के बाद उसे एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे का वीडियो सामने आया है. 

इस वायरल वीडियो को हादसे का शिकार हुई कार के पीछे चल रहे लोगों ने बनाया था. लोगों का कहना है कि यह हादसा कार का टायर फटने की वजह से हुआ है या कार के ड्राइवर को नींद आ गई. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कार का ड्राइवर रेस लगा रहा था, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. कार के पीछे चल रहे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.



Source link

Spread the love