हैदराबाद में लगा दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड ATM, निकाले जा सकेंगे सोने के सिक्के – Hyderabad World first Real Time Gold ATM installed Goldsikka head office gold coins withdrawn lcla


तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पहला Gold ATM लगाया गया है. इस एटीएम से सोने के सिक्के निकाले जा सकते हैं. इस एटीएम के लग जाने से सोने में निवेश करना एटीएम से पैसा निकालने जितना आसान हो गया है. इस एटीएम से डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सोना निकाला जा सकता है.

जानकारी के अनुसार, गोल्ड सिक्का कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला रीयल-टाइम गोल्ड एटीएम है. यह एटीएम गोल्ड सिक्का के हेड ऑफिस अशोक रघुपति चेम्बर्स प्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन बेगमपेट में लगाया गया है. 

सोना खरीदने और बेचने का कारोबार करने वाली कंपनी गोल्ड सिक्का ने इस एटीएम की शुरुआत की है. इसके माध्यम से सोने में निवेश करना किसी के लिए भी आसान हो गया है. इस गोल्ड एटीएम से सोने की कीमत लाइव अपडेट होती रहेगी. सोने के सिक्के निकलने के साथ-साथ 

इस महीने की शुरुआत में सोने की कीमत लगभग 54,630 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, इसके बाद भी सोने की मांग बढ़ रही है. यह गोल्ड एटीएम 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सिक्के निकालेगा.

ग्राहकों को 24 घंटे मिलेगी सोना खरीदने की सुविधा

कंपनी का कहना है कि गोल्ड एटीएम इस बात का सबूत है कि लोग सोने में निवेश कर रहे हैं. सोने की मांग बढ़ रही है. अब इससे शुद्ध सोना आसानी से उपलब्ध हो रहा है. गोल्ड सिक्का से सोना खरीदना आसान हो गया है. गोल्ड एटीएम का उद्देश्य 24 घंटे ग्राहकों के सोना खरीदने की सुविधा देना है.

गोल्ड सिक्का ग्राहकों को शुद्ध सोना देता है. गोल्ड एटीएम से निकलने वाले सिक्के 24 कैरेट सोना है. इसकी स्क्रीन पर सोने का लाइव भाव दिखेगा. इस एटीएम में 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के उपलब्ध हैं. यहां से कोई भी व्यक्ति 0.5 ग्राम से कम या 100 ग्राम से अधिक सोना नहीं खरीद सकता है.



Source link

Spread the love