लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुद्दा थे गौतम अडानी, लेकिन निशाने पर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अडानी के बहाने एक नहीं कई आरोप राहुल गांधी ने पीएम पर लगा दिए. हंगामा होता रहा, सरकार की तरफ से कई बार आपत्ति जाहिर की गई, लेकिन राहुल अपने हमले तेज करते गए. उनके हर आरोप का आधार था वो ‘जादू’ जिस वजह से गौतम अडानी आठ साल के भीतर अमीरों की लिस्ट में काफी ऊपर आ गए. अब राहुल ने हमला किया तो उन्हें जवाब भी मुंहतोड़ मिला. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल के जादू का जवाब अमेठी के एक ‘मैजिक’ से दिया. अब दोनों तरफ से क्या आरोप रहे, वो समझते हैं.
राहुल के जादू वाले आरोप
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में अडानी मुद्दे पर विस्तार से बात की. उन्होंने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि गौतम अडानी को पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा साथ मिला और उसी वजह से वो इतनी तरक्की कर पाए, हर बड़ा प्रोजेक्ट उनके पाले में गया. राहुल ने अडानी की उस तरक्की को जादू बता दिया, ऐसा जादू जिस वजह से संपत्ति भी बढ़ती चली गई और एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट भी उन्हीं की कंपनी को मिलते गए. राहुल ने सरकार पर कुल 10 आरोप लगाए हैं जो इस प्रकार से हैं-
– पहला आरोप- जो कंपनी एयरपोर्ट बिजनेस में नहीं होती थी, उन्हें एयरपोर्ट का बिजनेस नहीं दिया जाता था. इस सरकार ने उस नियम को बदल दिया. अडानी के पास अभी 6 एयरपोर्ट हैं.
– दूसरा आरोप- मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रबंधन GVK ग्रुप के पास था. लेकिन सरकार ने GVK ग्रुप को CBI और ED का डर दिखाकर, इसे अडानी ग्रुप को सौंपने के लिए मजबूर कर दिया.
– तीसरा आरोप- ड्रोन बनाने का काम अडानी ने कभी नहीं किया. लेकिन पीएम इजरायल जाते हैं और वो ड्रोन बनाने वाला कॉन्ट्रैक्ट अडानी को दे दिया जाता है.
– चौथा आरोप- पीएम इजरायल जाते हैं, लेकिन जादू के जरिए जहाजों का मैंटिनेंस, आर्म और हथियारों का बिजनेस अडानी को दे दिया जाता है.
अब इन सभी आरोपों में एक चीज कॉमन है. वो है कि हर बड़ा प्रोजेक्ट अडानी को सौंप दिया गया. राहुल गांधी इसे ही वो जादू मान रहे हैं जहां पर सरकार पिछले आठ सालों में सिर्फ गौतम अडानी और उनकी कंपनी पर मेहरबान रही है. लेकिन यहां ये याद रखना जरूरी है कि 2019 के चुनाव में राफेल का मुद्दा राहुल गांधी ने उठाया था, चौकीदार को लेकर नारा बनाया था. तब आरोप और नारा दोनों विपक्ष का चुनावी नतीजों में ढह गया. इस बार 2024 से पहले अडानी विवाद में जादू, रिश्ता सरकार से खोजते राहुल गांधी के ये आरोप सियासत को गरमा गए हैं. लेकिन इन आरोपों के बीच गांधी परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोपों की फाइल सीधे अमेठी से ही सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खोली है. राहुल के हर जादू वाले आरोप का जवाब उन्होंने अमेठी के ‘मैजिक’ से दिया है.
स्मृति ने बताया अमेठी का मैजिक
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कहती हैं कि अमेठी में एक ट्रस्ट था. वहां पर कहा गया चालीस एकड़ जमीन दे दो, हम एक मेडिकल कॉलेज बना देंगे, चालीस एकड़ जमीन का 623 रुपए का रेंट. 30 साल तक अमेठी में गरीब नागरिकों को ये कई बार कहा गया कि आपके लिए मेडिकल कॉलेज खोल देंगे तो आज कोई अमेठी गया तो जानेगा कि जहां कॉलेज खोलना था, वहां इस परिवार ने अपने लिए गेस्ट हाउस बनवाया. अगर गरीब की चिंता है तो सम्राट साइकिल वाली कहानी क्यों नहीं बताते हैं. उसमें क्या मैजिक, वे बता पाएंगे. वादा किया गया कि साइकिल की फैक्ट्री लगाई जाएगी, फीता भी काट दिया लेकिन फैक्ट्री हो गई बंद और जमीन फाउंडेशन को चली गई. जिन्होंने आरोप मढ़ा वो बताएं कि गरीबों की जमीन क्यों नहीं छोड़ते, लौटाते क्यों नहीं, जिन्होंने लहर गिना दी, उनसे पूछती हूं, किसानों की जमीन क्यों खानदान ने हड़पी है, लौटाते क्यों नहीं.