वॉल्ट डिज्नी एनिमेशन स्टूडियोज की नई फिल्म स्ट्रेंज वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में फेल हो गई है. थैंक्सगिविंग वीकेंड पर रिलीज हुई इस फिल्म ने काफी खराब परफॉर्म किया है. इंडस्ट्री के सूत्र के मुताबिक, फिल्म के खराब परफॉरमेंस का कारण इसका ना के बराबर हुआ प्रमोशन है. स्ट्रेंज वर्ल्ड के बॉक्स ऑफिस को प्रीडिक्ट करते हुए कहा गया था कि ये वीकेंड पर 30 से 40 मिलियन डॉलर यानी लगभग 250 से 350 करोड़ रुपये की कमाई करेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.
ठंडा रहा बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स
स्ट्रेंज वर्ल्ड को नॉर्थ अमेरिका के थिएटर्स में 4174 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. इसके डोमेस्टिक के साथ-साथ इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट भी काफी खराब रही. फिल्म ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 9.2 मिलियन डॉलर यानी लाभग 75 करोड़ रुपये की कमाई ही की है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई महज 18.6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 152 करोड़ रुपये रही. इसी के साथ इसका टोटल कलेक्शन 27.8 मिलियन डॉलर हो गया है. यानी फिल्म ने वीकेंड पर टोटल 228 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो उम्मीद से काफी कम है.
1400 करोड़ है फिल्म का बजट
वैराइटी की खबर के मुताबिक, डिज्नी के बैनर तले बनी फिल्म स्ट्रेंज वर्ल्ड को इतना ठंडा रिस्पॉन्स मिलना काफी बड़ी बात है. इस फिल्म को 180 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनाया गया है. बॉक्स ऑफिस पर खराब कलेक्शन के चलते इस फिल्म का अपने बजट को कवर कर पाना बेहद मुश्किल है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कोई उछाल आएगा.
हो सकता है 800 करोड़ का नुकसान
स्ट्रेंज वर्ल्ड, पिछले दो सालों में खराब ओपनिंग करने वाली डिज्नी की दूसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म वेस्ट साइड स्टोरी ने भी काफी खराब कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी. स्ट्रेंज वर्ल्ड ने इस फिल्म के कलेक्शन से कुछ पैसे भी ज्यादा कमाए हैं.
अगर ये फिल्म आगे अच्छी कमाई नहीं करती हैं तो माना जा रहा है कि डिज्नी को 100 मिलियन डॉलर यानी लगभग 800 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ सकता है. खराब परफॉरमेंस का कारण डिज्नी की खराब मार्केटिंग स्ट्रैटिजी को बताया जा रहा है. इस फिल्म का प्रमोशन स्टूडियो ने लगभग ना के बराबर किया है और यही इसके फेल होने का सबब बना है. इस फिल्म में एक्टर जेक जिलेनहॉल और लूसी लिऊ ने काम किया है. साथ ही इसमें एक ओपनिंग गे किरदार को भी है.