BBC ऑफिस पर इनकम टैक्स के छापे को कांग्रेस ने बताया अघोषित आपातकाल, महुआ बोलीं- ये अप्रत्याशित – Politics heats up after income tax raid BBC office Congress says undeclared emergency Mahua Moitra ntc


दिल्ली के BBC ऑफिस में इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं. बताया जा रहा है कि ऑफिस में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से ऑफिस छोड़कर घर जाने के लिए कह दिया गया है. इनकम टैक्स के छापे के बाद कांग्रेस ने इसे अघोषित आपातकाल बताया है. कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. ये अघोषित आपातकाल है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यहां हम अडानी के मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार BBC के पीछे पड़ी हुई है. ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’.

 

वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इसे अप्रत्याशित बताया है. महुआ मोइत्रा ने कहा कि बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे की ख़बर मिली है. यह अप्रत्याशित है. 

 

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि जिस समय भारत जी-20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है, उस समय पीएम मोदी भारत को अधिनायकवाद और तानाशाही की ओर धकेल रहे हैं. बीबीसी पर छापे, अडानी को क्लीन चिट, अमीरों के लिए टैक्स में कटौती, असमानता और बेरोजगारी बढ़ रही है.

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने बीबीसी ऑफिस पर इनकम टैक्स के छापे को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि बीबीसी कार्यालय पर छापे का कारण बिल्कुल साफ है. सरकार सच बोलने वालों को परेशान कर रही है. चाहे वह विपक्षी नेता हों, मीडिया, कार्यकर्ता या कोई और है. उन्होंने कहा कि सच्चाई के लिए लड़ने की कीमत चुकानी पड़ती है.
 

महाराष्ट्र से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि क़लम का सर क़लम करने की कोशिश.
 

 

 

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीबीसी के दफ्तरों पर छापा मारकर केंद्र सरकार ने खुद को और देश को शर्मसार किया है.

ये भी देखें





Source link

Spread the love