Beijing Olympics 2022: क्या पाकिस्तान की वजह से बढ़ी है भारत और चीन के बीच दरार?
चीन में भारतीय राजनयिकों ने बीजिंग विटर ओलंपिक (Beijing Winter Olympic) का बहिष्कार किया है. दरअसल चीन ने बीजिंग विंटर ओलंपिक में गलवान घाटी में भारत के साथ हिंसक झड़प में घायल हुए रेजीमेंट कमांडर क्यूई फैबाओ रहे एक सैन्य कमांडर को मशालवाहक बनाया है, जिसके विरोध में भारत ने ओलंपिक का बायकॉट किया है. लेकिन भारत और चीन के बीच इन दूरियों की वजह आखिर क्या है? इस वीडियो में देखिये. क्या पाकिस्तान की वजह से भारत और चीन की दूरियां और बढ़ी हैं?
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें
Spread the love