स्टोरी हाइलाइट्स
- 4,166 मरीज कोरोना से 24 घंटे में ठीक हुए हैं
- पिछले 24 घंटे में 59 हजार 036 टेस्ट किए गए
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की गति थमती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे के भीतर राजधानी में कोरोना वायरस के 2 हजार 272 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 3.85 फीसदी हो गई है. यानी कि यहां कोरोना संक्रमण की दर 4 फीसदी से भी कम हो गई है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दिल्ली में 20 मरीजों की मौत हुई है. इन मौतों के बाद दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 25,952 हो गई है. इस दौरान 4,166 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
9 हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में
दिल्ली सरकार ने बताया कि कुल एक्टिव 11 हजार 716 मामलों में से 8 हजार 070 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 59 हजार 036 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं.
इससे पहले, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,668 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 4.3% दर्ज की गई थी. जबकि बुधवार को कोरोना मामलों का यही आंकड़ा 3,028 और संक्रमण की दर 4.73% थी. वहीं, मंगलवार को दिल्ली में एक दिन के भीतर 2,683 नए मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 5.09 थी.
कोरोना महामारी में 25 हजार से ज्यादा मौतें
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राजधानी में अब तक संक्रमण के 18 लाख 40 हजार 919 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से 25,952 मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही कुल 17 लाख से ज्यादा लोग इस संक्रमण पर जीत दर्ज कर चुके हैं.
14 फरवरी से स्कूल खुलेंगे
कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद दिल्ली में नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल सोमवार 14 फरवरी से खोलने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी टीचर वैक्सीनेटेड हों. ऑनलाइन क्लास अब नहीं चलेंगी और केवल ऑफलाइन क्लास आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं.