ईडी ने मवेशी तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले सीबीआई ने भी उन्हें गिरफ्तार किया था, अब ईडी की तरफ से भी एक्शन लिया गया है. उनसे पहले साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की गई, कई तरह के सवाल-जवाब हुए, उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जा रहा है कि ईडी पूछताछ का केंद्र वो करोड़ों रुपये रहे जो मंडल के बैंक में जमा थे. जानने का प्रयास रहा कि क्या मंडल द्वारा मवेशी तस्करी के जरिए वो पैसे कमाए गए? अभी के लिए क्योंकि इन सवालों का अनुब्रत मंडल संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं, ऐसे में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. कहा जा रहा है कि उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली भी ले जाया जा सकता है.